ईशिका ने पेश की हैसले, हिम्मत और जज्बे़ की मिशाल; कैंसर से जूझ रही छात्रा ने दसवीं में 99.17 फीसदी नंबर लाकर पूरे प्रदेश में किया टॉप

पखांजूर। बेहद ही साधारण किसान परिवार की इस बेटी ने हैसले, हिम्मत और जज्बे़ की जो मिशाल पेश की है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र पखांजूर की ईशिका बाला ने दसवीं में 99.17 फीसदी नंबर लाकर पूरे प्रदेश में से टॉप किया है।
बता दें कि यह मासूम बच्ची पिछले दो सालों से बल्ड कैंसर से लड़ाई लड़ रही है। कैंसर से अत्यधिक संघर्ष की वजह से बच्ची पिछले साल परीक्षा नहीं दे पाई थी, लेकिन इस साल पूरी आंतरिक शक्ति लगाकर दो-दो मोर्चे पर लड़ते हुए बच्ची ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हालिस किया, लेकिन कैंसर से इस बेटी की लड़ाई जारी है।