पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, बेहतर टर्न आउट वाले कर्मी हुए पुरस्कृत

पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, बेहतर टर्न आउट वाले कर्मी हुए पुरस्कृत

दुर्ग। आज दिनांक 25.04.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, भापुसे व्दारा पुलिस लाईन दुर्ग में समस्त पुलिस जवानों का जनरल परेड लिया गया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परेड का मुख्य उद्देश्य है पुलिस जवानों में अनुशासन की भावना पैदा करना । परेड के दौरान पुलिस जवानों को उच्च कोटी का टर्न आउट धारण करने के संबंध में विशेष रूप से हिदायत दिया गया। आगामी कानून व्यवस्था ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुए सजग रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिया गया ।

 विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। साथ ही उनके व्दारा उच्च कोटी का टर्न आउट धारण करने वाले पुलिस स्टाफ को पुरस्कृत भी किया गया । परेड के दौरान पुलिस लाईन एवं जिले के विभिन्न थाना/चौकी के वाहनों का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग व्दारा समस्त वाहनों के बेहतर रख-रखाव हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया ।

परेड में सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग, श्रीमती पद्मश्री तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू, सुश्री ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, राहुल बंसल परि. भापुसे, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, हेम प्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक, सदानंद विंध्यराज उप पुलिस अधीक्षक यातायात, चन्द्रप्रकाश तिवारी उप पुलिस अधीक्षक लाईन के साथ ही नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक दुर्ग, जिले के थाना/चौकी प्रभारी एवं लगभग 211 पुलिस जवान उपस्थित रहे । डॉग हैण्डलर भी अपने पुलिस डॉग के साथ भी परेड पर उपस्थित थे।