दुर्ग में 6 लाख 14 हजार रुपए का चिट्टा हेरोईन बरामद, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकाें को पकड़ा

शिवनाथ नदी, महमरा रोड, नगर पालिक निगम पास बेच रहा था चिट्टा हेरोईन

दुर्ग में 6 लाख 14 हजार रुपए का चिट्टा हेरोईन बरामद, पुलिस ने घेराबंदी कर तीन युवकाें को पकड़ा

दुर्ग। कोतवाली पुलिस दुर्ग ने तीन युवकों को चिट्टा हेरोईन बेचते पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से कुल 74.34 ग्राम चिट्टा (हेरोईन) कीमती 6,14,240 रूपये, नगदी बिक्री रकम 1230 रू. एवं 3 नग मोबाईल पुलिस ने जब्त किया है। 

मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में प्रेस कांफ्रेस के दौरान पुलिस ने बताया कि दिनांक 22.04.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 3 व्यक्ति शिवनाथ नदी, महमरा रोड, नगर पालिक निगम कमरा के पास दुर्ग में नशीला चिट्टा (हेरोईन) जैसा मादक पदार्थ को बेच रहे हैं। सूचना पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं कड़ाई से पूछताछ की गई। इस दौरान युवकाें ने अपना नाम विशाल सिंह, बिरेन्द्र पारधी एवं अतुल कुमार बताया। आरोपीगणों के कब्जे से नशीला चिट्टा (हेरोईन) जैसा मादक पदार्थ कुल बजनी 74.34 ग्राम कीमती करीब 6,14,240 रूपये एवं बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 1,230 रूपये व 03 नग मोबाईल को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।आरोपियों का कृत्य धारा 21(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 171/2025, थारा 21 (क), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और जब्त सामग्री

1. विशाल सिंग पिता प्रदीप सिंह उम्र 36 वर्ष पता रिसाली मैत्रीकुंज सागर मैरिज के पास मिलाई थाना पेवई जिला दुर्ग से  नशीला चिट्टा (हेरोईन) जैसा मादक पदार्थ का शुद्ध वजन 46.05 ग्राम रूपये कीमती करीब 3,72,320 रूपये, एक ओप्पो कंपनी का काला रंग मोबाईल पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 5,000 रूपये और बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 480 रूपये, जुमला 3,72,800 रूपये  

2. विरेन्द्र पारधी उर्फ बीरा पिता स्व. जगदीश पारधी उम्र 25 वर्ष पता पावर हाउस इंदू टेक्नीकल टी मार्केट उपा किराना स्टोर्स के पास छावनी थाना छावनी जिला दुर्ग से नशीला चिट्टा (हेरोईन) जैसा मादक पदार्थ का शुद्ध वजन 14.44 ग्रम रूपये कीमती करीब 1,19,200/- रूपये (2) एक रेडमी कंपनी का नीला रंग मोबाईल पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 5,000 रूपये और बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 530 रूपये, जुमला 1,24,730/- रूपये

3 अतुल कुमार पिता छोटेलाल कुमार उम्र 25 वर्ष पता संतोषी पारा कैम्प-2 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग से नशीला चिटूटा (हेरोईन) जैसा मादक पदार्थ का शुद्ध वजन 13.85 ग्राम रूपये कीमती करीब 1,22,720/- रूपये