दुर्ग जिले के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों का प्रतीक चिन्ह और शाल श्रीफल से किया गया सम्मान

मोर मुखिया महोत्सव 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर 

दुर्ग जिले के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों का प्रतीक चिन्ह और शाल श्रीफल से किया गया सम्मान

दुर्ग। मीरा के श्याम पर्यावरण महिला एवं बाल विकास स्वयं सेवी संस्थान द्वारा आयोजित मोर मुखिया महोत्सव 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर  शामिल हुए। मां सरस्वती के तैल चित्र पर विधिवत् पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों का शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया गया, साथ ही यीशु प्रसाद बंछोर द्वारा रचित भारत के नए युग के शिल्पकार नरेन्द्र मोदी पुस्तक का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा मीरा के श्याम स्वयं सेवी संस्थान है। समाज के उत्थान लिए काम करते है यह एक महोत्सव जो समर्पित हैं नेतृत्व, समाजसेवा,और सामूहिक विकास को, दर्शाता है। आदर्श ग्राम , पर्यावरण के क्षेत्र में , नशा उन्मूलन, विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा हैं आज इसी कड़ी में एक बहुत ही बढ़िया कार्यक्रम आज नवनिर्वाचित सरपंच को सम्मानित करने काम कर रही हैं, सरपंच व जनप्रतिनिधि, सरकार के अभिन्न अंग हैं जो सरकार की  जनकल्याणकरी योजनाओं अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने काम करते हैं और लोगों के जीवन में खुशियां लाने काम करते हैं में उपस्थित जन प्रतिनिधि से आग्रह करता हूं कि अपने गांव के विकास में निस्वार्थ भाव सेवा करे।आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा भारत की आत्मा गांव में बस्ती हैं ऐसी जनप्रतिनिधि जो केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम करते हैं ऐसे नवनिर्वाचित सरपंच व जनप्रतिनिधि का मोर मुखिया महोत्सव मीरा के श्याम संस्थान द्वारा आज सम्मिलित किया जा रहा है।सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और अनंत बधाई।आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप सभी अपने अपने कार्य क्षेत्र में लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम करेंगे और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जितेन भी जनकल्याणकारी योजनाओं संचालित है उसको अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे। समाज व देश के विकास के लिए काम करेंगे, भारत के युग दृष्टा, नए युग के शिल्पकार  भारत के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के सपना विकसित भारत संकल्पित भारत के सपनों को आप सभी के सम्मिलित प्रयास से पूरा करेंगेऔर भारत को फिर से सोने की चिड़िया और विश्व गुरु बनाना है।इस सफल आयोजन के लिए मीरा के श्याम संस्थान को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रमुख रूप से  ग्राम निकुम के सरपंच भागवत राम पटेल, मेनू वर्मा,  धन्यश्याम बंछोर, मंजू वर्मा खेमन सिन्हा, शरद बंछोर व बड़ी संख्या में नवनिर्वाचित सरपंच व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08