उरला में 67 पोल और 2 नये ट्रांसफार्मर, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

दुर्ग। अब उरला वार्ड 57 के नागरिकों को रात्रि में आवागमन में परेशानी नहीं होगी, विद्युत पोल लगने के बाद सड़क पर रौशनी छा जाएगी। विधायक गजेन्द्र यादव ने आज 67 नये पोल और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने नये ट्रांसफार्मर लगाने भूमिपूजन किये। भूमिपूजन के साथ क्षेत्र के नागरिकों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने पर उन्होंने विधायक श्री यादव का बड़े आत्मीयता से स्वागत कर उनका आभार जताये।
उरला के मुर्रा भाठा क्षेत्र के नागरिक कई वर्षों से स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी समस्या किसी ने नहीं सुनी नागरिकों ने विधायक गजेन्द्र यादव से मिलकर क्षेत्र में विद्युत पोल का विस्तार करने और लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराकर निदान करने मांग किये थे। इस पर विधायक गजेन्द्र यादव ने तत्काल बिजली विभाग के इंजिनियर से प्रस्ताव बनाकर भेजने निर्देश दिए थे। आज से विद्युत पोल लगना प्रारंभ होने से नागरिकों में खुशी है की उनकी मांग पूरी हुई। इसी तरह दुर्ग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नये बसाहट वाले विभिन्न कॉलोनी में विद्युत पोल का विस्तार करने का कार्य विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से किया जा रहा है।
वार्ड 57 अंतर्गत उरला के मुर्रा भाठा में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु आज 67 नवीन विद्युत पोल एवं 100 केवी क्षमता के 2 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित करने के कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस बहुप्रतीक्षित कार्य के आरंभ से क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी और रात्रिकालीन आवागमन में भी सुविधा सुनिश्चित होगी। जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना हमारी प्रतिबद्धता है। विष्णुदेव साय सरकार दुर्गवासियों की सभी मांगे पूरी कर रहे है। शहर में सीमेंटीकरण सड़क हो नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति निरंतर बनी हुई है। शहर के संवार्गीन विकास के लिए योजनबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित इंजिनियर को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने कहा गया ताकी जनता विद्युत की समस्या से शीघ्र निजात मिल सके। इस अवसर पर पार्षद सरस निर्मलकर, श्रीमती रेशमा सोनकर, साजन जोसफ, गोलू सोनकर, विद्युत विभाग के इंजीनियरगण व क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।