अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

जप्ती 42 पौवा देशी प्लेन एवं मसाला शराब एवं होण्डा मोटर सायकल कं0 सीजी 07-बीक्यू 7002 कीमती 50,000 / रू.

जामगांव (आर)। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा, अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा हैं। आज दिनांक 03.08.2022 को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम आगेसरा तरफ से एक व्यक्ति नीला रंग के होण्डा साइन मोटर सायंकल से एक लाल रंग के बैग में शराब की बोतले लेकर ग्राम बोरवाय बिक्री करने के लिए ले जा रहा हैं कि सूचना पर ग्राम गातापार चौक के पास उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम, पता पूछने पर अपना नाम भूपेन्द्र बंजारे पिता शिवरतन बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी बोरवाय थाना जामगांव - आर जिला दुर्ग का रहने वाला बताया। पास में रखे काला रंग के बैग की तलाशी लेने पर 180 एम. एल. वाला 42 पौवा देशी मदिरा मसाला मिलने पर मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाया जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ए0के0 देवांगन, आरक्षक 855 श्रवण साहू, 878 खिलेश कुर्रे, 1630 महेन्द्र बंजारे का विशेष भूमिका रहा हैं क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी हैं।