भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे पर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप, दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, देखें VIDEO

भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष के बेटे पर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप, दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज, देखें VIDEO
शिकायतकर्ता

भिलाई। भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के पुत्र वैभव देवांगन, सोमू देवांगन सहित अन्य लोगों के खिलाफ कॉलेज छात्र के साथ मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

सेक्टर 5 भिलाई निवासी प्रार्थी कृष (18 वर्ष) पिता जय भगवान कादयान ने जामुल थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि वे रूंगटा कॉलेज R 1 में बीबीए सेकंड ईयर का छात्र है। दिनांक 07/04/2025 के शाम करीबन 5 बजे में अपनी फ्रेंड को कालेज के बाहर छोड़ने गया था। उसी समय कालेज के सामने भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष का बेटा वैभव देवांगन, सोमू देवांगन व अन्य रोड के पास खड़े थे जो बिना कारण के अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते   हाथ मुक्का एवं बांस के डण्डे से मारपीट किये। मारपीट से प्रार्थी कृष के बांए आंख के नीचे एवं पीठ व बांए हाथ में चोंटे आई है। प्रार्थी की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

इस लिंक पर देखें VIDEO

https://youtube.com/shorts/hn2libfARBA?si=tPrjR5hJPZvTiiNI