भिलाई में बड़ा हादसा, अन्नपूर्णा वस्त्रालय की तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से गिरकर सेल्समेन की मौत

भिलाई। तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से गिरकर अन्नपूर्णा वस्त्रालय के सेल्समेन की मौत हो गई है। मृतक पाटन का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-4 मार्केट स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय की तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से गिरकर सेल्समेन की मौत हो गई है। छत से गिरने के बाद आनन फानन में युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक इसी दुकान में सेल्समेन के रूप में काम करता था और पाटन से रोज आना जाना कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक का नाम सागर सिन्हा बताया जा रहा है। साथ में काम करने वाले अन्य साथियों के अनुसार सागर सोमवार दोपहर को खाना खाने के बाद सभी नीचे उतर गए लेकिन सागर ऊपर ही रहा। इस दौरान वह नीचे गिर गया। तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बची।