पिस्टलनुमा गन लेकर लोगों को डराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, दो तलवार और पिस्टल जब्त

भट्ठी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

पिस्टलनुमा गन लेकर लोगों को डराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, दो तलवार और पिस्टल जब्त

भिलाई। पिस्टलनुमा गन लेकर लोगों को डराने वाला व्यक्ति को भट्ठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से दो तलवार और पिस्टल जब्त की गई है।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22/03/2025 को थाना भिलाई भट्टी में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सड़क 07 पार्क के सामने सेक्टर 4 भिलाई में आम सार्वजनिक स्थान पर लक्खा सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अपने हाथ में पिस्टलनुमा गन रखकर आने-जाने वाले लोगों को दिखाकर भयभीत कर रहा है और साथ ही अपने वाहन कार डस्टर की डिक्की में रखें लोहे की धारदार हथियार तलवार को लहराकर आम जनों में भयकारित करने का अपराध कर रहा है। मौके पर गवाहों के साथ सड़क 07 पार्क के पास सेक्टर 04 जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी लक्खा सिंह को पकड़कर उसके हाथ में रखे हथियार लोहे की तलवार जिसमें मयान लगा हुआ को जब्त किया गया।  साथ ही आरोपी के वाहन कार डस्टर क्रमांक CG 04 MA 8001 के डीक्की को खुलवा कर एक अन्य तलवार तथा पिस्टलनुमा लोहे का गन रखा हुआ बरामद हुआ। बरामद किए गए अवैध हथियार के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु आरोपी को नोटिस दिया गया, आरोपी द्वारा उक्त सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया । आरोपी से बरामद 02 नग लोहे की तलवार एवं 01 नग पिस्टलनुमा गन को गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 25,27 आयुध अधिनियम अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी लक्खा सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही थाना भिलाई भट्टी के निरीक्षक राजेश साहू, प्र.आर. पारस साहू, पुरषोत्तम साहू, आरक्षक हिरेश साहु, बालेंद्र द्विवेदी, की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 नाम आरोपी - लक्खा सिंह उर्फ लक्खा पिता स्वर्गीय करतार सिंह उम्र 53 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 12d सड़क 5 सेक्टर 4 भिलाई थाना भिलाई भट्टी जिला दुर्ग