प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सैयद इस्माईल का इंतकाल

प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सैयद इस्माईल का इंतकाल

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त व प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सैय्यद इस्माईल  खुर्सीपार जोन-2 सेक्टर-11 का शनिवार  दोपहर 1.20 बजे  इंतकाल हो गया। उनके नमाजे जनाजा 23 मार्च रविवार को सुबह 11.30  बजे कब्रिस्तान हैदरगंज रामनगर भिलाई में अदा की जाएगी। वे अपने पीछे बेटों सैय्यद जुबेर, सैय्यद इकबाल, सैय्यद असलम, सैय्यद जुनैद और बेटी गजाला परवीन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।