दुर्ग के इस फार्म हाउस में 500 मुर्गियों का कत्ल

दुर्ग।। मुर्गी फार्म हाउस में 500 मुर्गियों को मार दिया गया। घटना 18 मार्च को आधी रात के बाद की बताई जा रही है। फार्म हाउस के मालिक की शिकायत पर जेवरा सिरसा पुलिस ने धारा 325 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक मुर्गी फार्मिंग का बिजनेस करने वाले ग्राम सिरसा खुर्द निवासी अरविंद सर्वे ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 मार्च की रात को फार्म हाउस का चौकीदार अपने घर चला गया। इसके बाद दूसरे दिन पहुंचा तो 500 मुर्गियां पाई गई। सभी मुर्गियां देशी सोनाली नस्ल की थी। किसी अज्ञात ने लाठी डंडे से पीट-पीट कर मुर्गियों को मार दिया। इसकी सूचना चौकीदार ने अरविंद सर्वे को दी। इसके बाद अरविंद सर्वे ने इसकी शिकायत जेवरा सिरसा चौकी पहुंचकर दर्ज कराई। अरविंद सर्वे ने बताया कि 18 मार्च की आधी रात के बाद 1 से 4 बजे के मध्य कुछ लोगों द्वारा मेरे मुर्गी फार्म हाउस में घुस कर 500 मुर्गियों को मार दिया। इन मुर्गियों की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। फिलहाल इस मामले में जेवरा सिरसा पुलिस ने बीएनएस की धारा 325 के तहत अपराध दर्ज किया है।