ट्रक में लगी आग, दुर्ग अग्निशमन की टीम ने किया काबू, देखें VIDEO
दुर्ग। रिववार को चंदखुरी थाना पुलगांव क्षेत्र में अमपू संह के ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चंदखुरी में अमपू सिंह के ट्रक पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों तत्काल रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए ट्रक के टायर में लगी आग पर क़ाबू पाया और आग पर काबू पाने में 1 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया। आग को आसपास खड़े ट्रकों की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया । आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। इसकी जांच फिलहाल पुलिस द्वारा की जा रही है। अग्निशमन टीम में धन्नू यादव (दल प्रभारी), फायरमैन अवतार सिंह, हीरामन, रमेश, संतोष शामिल थे।