सुखितराम ढीमर को निर्विरोध सर्वसम्मत्ति से बनाया गया उपसरपंच

सुखितराम ढीमर को निर्विरोध सर्वसम्मत्ति से बनाया गया उपसरपंच

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण जनपद पंचायत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तिरगा में सुखितराम ढीमर को सर्वसम्मति से गांव का उपसरपंच बनाया गया। सरपंच सहित पंचों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर व गुलाल लगाकर सुखितराम ढीमर का स्वागत किया गया। इस दौरान पंचगण गोवर्धन ढीमर, जानकी देशमुख, शिवप्रसाद देशमुख, टिकेश्वर दिल्लीवार, डिलेश्वरी देशमुख, रेखा ठाकुर, खेमिन देशमुख, कंचन देशमुख, ता देशमुख, अनिता बेलचंदन, हठियारिन ठाकुर, तेजराम यादव, चंदूलाल यादव, लता देशमुख, कविता ऋषि, जमुना निषाद, कुलेश्वरी देशमुख, मुकेश बेलचंदन, भूपेंद्र बेलचंदन, देवीसिंह ठाकुर,दिलीप देशमुख, युवराज देशमुख, महेश्वर यादव, ताम्रध्वज देशमुख, नंदकुमार देशमुख, महेश्वर देशमुख, भरत ठाकुर, मोहन देशमुख, चंद्रहास देशमुख, विनय ठाकुर उपस्थित थे।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये 

https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08