विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयास से दुर्ग की सड़कों को दुरुस्त करने बजट में 35 करोड़ की स्वीकृति मिली

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किये बजट में दुर्ग को कई सौगात मिली है। दुर्ग शहर के 17 प्रमुख सड़क को दुरुस्त करने और धमधा रोड किनारे दोनों नाली बनाने 35 करोड़ राशि की बजट में स्वीकृति मिली है। अब दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से इतने वृहद स्तर पर सड़क बनाने पहली बार शासन से राशि स्वीकृत हुई है। सड़क की दशा बेहतर होने से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। स्वीकृत बजट की राशि से विभिन्न सड़क का नवीनीकरण, सड़क चौड़ीकरण तथा कई स्थान पर पहुंच मार्ग बनाया जायेगा। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की मांग के अनुरूप विधायक गजेन्द्र यादव ने विकास कार्य कराने बजट में स्वीकृति दिलाये है। आने वाले वर्ष में शहर की सभी सड़के दुरुस्त हो जाएंगी। विधायक गजेंद्र यादव ने बताया की बजट में समाज के अंतिम व्यक्ति के सुविधा का ध्यान रखा गया है। इस बजट से विकसित भारत की झलक दिख रही है। अमृत काल की नींव और ग्रेट सीजी थीम को बल मिलेगा यह देश में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ के निर्माण मदद कारी सिद्ध होगा। सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए विकासउनमुखी बजट के लिए विधायक श्री यादव ने वित्त मंत्री ओपी. चौधरी से भेंट कर आभार जताया।
सड़कों के सुदृढ़ीकरण से नियंत्रित होगा ट्रैफिक
सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट में स्वीकृति मिलने से शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से दुर्गवासियो को राहत मिलेगी। दुर्ग जिला मुख्यालय होने के कारण जिले भर से लोगो का आना जाना लगा रहता है ऐसे में प्रमुख सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूत होने से आवागमन काफी बेहतर हो जायेगा। स्वीकृत राशि से शहर के लगभग 44 किमी सड़क दुरुस्त होगी। इसके पूर्व भी विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से वृहद स्तर पर सड़क का जाल बिछाने राशि स्वीकृत हुई थी जो निर्माण कार्य जारी है।
- दुर्ग -धमधा - बेमेतरा मार्ग में सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण।
- गुरुनानक नगर से मालवीय चौक तक सड़क निर्माण।
- एफसीआई गोदाम से उरला तक सड़क निर्माण।
- पांच बिल्डिंग कॉलोनी में पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण
- चंडी मंदिर से नयापारा चौक तक चौड़ीकरण
- मिनीमाता चौक से ठगड़ा डेम तक फोरलेन लेन सड़क
- मालवीय चौक से जेल तिराहा तक फोरलेन सड़क
- बघेरा रेलवे क्रासिंग से परेतिन चौक तक पहुंच मार्ग
- उरला फाटक से विजय नगर तक पहुंच मार्ग
- चंडी मंदिर से उरला मार्ग तक मजबूतीकरण
- जल परिसर से रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण
- साइंस कॉलेज से रेलवे स्टेशन तक केनाल रोड का चौड़ीकरण
- महाराजा चौक से बोरसी उमरपोटी मार्ग तक पहुंच मार्ग
- टेम्पो स्टैंड से पोटिया बस्ती तक चौड़ीकरण कार्य सहित 17 सड़क को दुरुस्त होगी।