3 करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 करोड़ रुपए का अवैध शराब ट्रक समेत जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 2 दिन पहले ही जशपुर पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए की शराब पकड़ी थी। आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिर एक ट्रक शराब जब्त किया। इस मामले में 02 आरोपी 1,574 पेटी में 03 करोड़ रूपए की शराब जब्त की है।

जानकारी के अनुसार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ “ऑपरेशन आघात” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने पिछले दो दिनों में दो अलग-अलग ट्रकों से कुल 3 करोड़ की शराब जब्त की है। यह शराब पुट्टी सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने लोरो घाटी के नीचे एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 790 कार्टून (करीब डेढ़ करोड़ की शराब) बरामद की गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके मोबाइल की जांच की गई, जिससे एक बड़े शराब तस्करी सिंडिकेट का सुराग मिला। आरोपी चालक के मोबाइल की जांच से एक और संभावित ट्रक की लोकेशन मिली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में साइबर सेल की मदद से संदिग्ध ट्रक को पकड़ा गया। इस ट्रक में 784 पेटियों में 18,180 बोतल (7,012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। कुल कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ जारी है।