भिलाई सेक्टर-7 के इस मकान में लगी भीषण आग, फायर फाइटरों ने तीन सिलेंडरों को निकाला बाहर

भिलाई सेक्टर-7 के इस मकान में लगी भीषण आग, फायर फाइटरों ने तीन सिलेंडरों को निकाला बाहर

भिलाई। सेक्टर- 7, सड़क- 37/B में श्री वासु मंडावी के घर में भीषण लग गई। सूचना पर अग्निशम की टीम मौके पहुंची और घर के अंदर प्रवेश कर तीन सिलेंडर को बाहर निकाला। आग पर क़ाबू पाने में एक गाड़ी पानी उपयोग किया गया और आग को आसपास के कमरों की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला।