पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवादी हमले में CRPF के 44 जवान हुए थे शहीद, देखें आतंकवादी हमले का खौफनाक VIDEO 

नई दिल्ली। आज ही के दिन साल 2019 के 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में CRPF के काफिले पर आंतकियों ने कार से हमला किया था।इस हमले में CRPF के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद हर भारतीय की आंखें नम हो गई थीं। इस हमले ने पूरे देश को अंदर से हिलाकर रख दिया था। इस हमले को पुलवामा अटैक के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय सेना ने इसका बदला पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया।

गौरतलब हो कि सीआरपीएफ के काफिले में 60 से ज्यादा वाहन शामिल थे जिसमें 2 हजार 547 जवान मौजूद थे। 14 फरवरी 2019 के दिन जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा में गोरीपोरा के पास पहुंचा तो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा जिले में विस्फोटक से भरी कार ने CRPF जवानों की बस से भिड़ाकर निशाना बनाया था।

वहीं भारत ने जवानों की शहादत का बदला 12 दिनों के अंदर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक कर लिया।25 फरवरी 2019 की देर रात के बाद मिराज-2000 विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी और 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकियों कैम्प व ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें करीब 300 आतंकवादी मारे गए।