यूएस पर फिर बरसे किम जोंग उन, बोले- उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों और मिसाइलों को कभी नहीं छोड़ेगा

यूएस पर फिर बरसे किम जोंग उन, बोले- उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों और मिसाइलों को कभी नहीं छोड़ेगा

उत्तर कोरिया। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अपनी तानाशाही और जिद के लिए पूरी दुनिया में चर्चित रहते हैं। किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों और मिसाइलों को कभी नहीं छोड़ेगा, उत्तर कोरिया को अमेरिका से शत्रुता का मुकाबला करने के लिए इसकी आवश्यकता है। किम ने अमेरिका पर उत्तर की रक्षा को कमजोर करने का आरोप भी लगाया।


संसद में परमाणु हमले को लेकर कानून पारित
उत्तर कोरियाई मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि किम जोंग उन ने गुरुवार को उत्तर कोरिया की संसद में एक भाषण दिया इसके दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। वहीं उत्तर कोरियाई संसद के सदस्यों ने एक कानून भी पारित किया है जो उत्तर कोरिया की सेना को स्वचालित रूप से दुश्मन ताकतों के खिलाफ परमाणु हमले करने का अधिकार देता है।

किम की टिप्पणियों ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव को दर्शाया है वहीं उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम के विस्तार को तेज करने में लगा है। इससे पहले किम जोंग ने यह चेतावनी दी है कि अमेरका या अन्य किसी देश से धमकी मिलने पर उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों का सक्रिय रूप से उपयोग करेगा।

किम ने इस साल रिकॉर्ड गति से हथियारों के परीक्षण में 30 से अधिक बैलिस्टिक हथियारों को लॉन्च किया है, जिसमें 2017 के बाद से उनकी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों का पहला प्रदर्शन भी शामिल है। वहीं किम आए दिन बैलिस्टिक हथियारों का समुद्र में परीक्षण कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया ने परीक्षणों को रोकने का आग्रह किया था
पिछले महीनों किए गए उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों के बाद दक्षिण कोरिया ने एक बयान जारी कर कहा था कि 'हमारी सेना उत्तर कोरिया की ओर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल की कड़ी निंदा करती है। साथ ही उत्तर कोरिया से गंभीरता से आग्रह किया था कि द्वीप पर सैन्य तनाव बढ़ाने और सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाने वाले कामों को तुरंत रोकें। लेकिन तब भी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा था कि उनका देश अपनी परमाणु क्षमता को बढ़ावा देना जारी रखेगा।