कांग्रेस प्रत्याशी आकाश मजुमदार ने तेज किया प्रचार अभियान, घर-घर जाकर लोगों से कर रहे जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश मजुमदार ने तेज किया प्रचार अभियान, घर-घर जाकर लोगों से कर रहे जनसंपर्क
दुर्ग। कुछ ही दिन बाद दुर्ग नगर निगम में महापौर और पार्षद पद का चुनाव होना है। सभी पार्टी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। वहीं  सिकोला बस्ती उत्तर वार्ड क्रमांक 16 से कांग्रेस के युवा उम्मीदवार आकाश मजुमदार (सोना) अपने वार्ड को शहर के सबसे विकसित वार्ड बनाने का संकल्प लेकर मैदान में है। श्री मजूमदार स्वभाव से सरल-सहज और विनम्र होने के साथ मिलनसार भी है। सामाजिक हितो व जन सामान्य से जुड़े मामलों में न्याय दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्षरत है। श्री मजूमदार को जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का भारी जनसमर्थन मिल रहा है।  
श्री मजुमदार कांग्रेस में बीस साल से सक्रिय है। कांग्रेस में राजनीति का सफर उन्होंने एन.एस.यू.आई. के उपाध्यक्ष बनने के साथ शुरू किया। उसके बाद युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रहे। युवक कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई। वर्तमान में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव है। श्री मजूमदार ने कुछ ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन करके वार्ड ही नहीं पूरे शहर की जनता का ध्यान खीचा है। वर्ष 2017 में धमधा स्थित शगुन गौशाला में 400 गौ माता की हत्या के आरोपियों जामुल सभापति व हरीश वर्मा के मुंह पर कोर्ट परिसर में कालिख पोतकर विरोध दर्ज कराया था। यह मामला पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय रहा। 2017 में ही गर्भवती महिलाओं के उपचार में लापरवाही के मामले में दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर 4 दिन तक आमरण अनशन भी किया। अयोध्या में श्री राम मंदिर की स्थापना के दिन 22 जनवरी 2024 को 25 यूनिट रक्तदान कराया, इसके बाद श्री राम मंदिर में महाआरती का भव्य आयोजन किया। वर्ष 2017-18 में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व तत्कालीन मंत्री उमेश पटेल ने पूरे 90 विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधानसभा अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस भवन में सम्मानित किया। श्री मजूमदार सबसे ज्यादा चर्चा के रूप में उभरकर उस वक्त सामने आए जब उन्होंने गौवंशों की रक्षा व देखभाल के साथ कई मुद्दों को लेकर दुर्ग से राजधानी दिल्ली तक तेरह सौ किलोमीटर की पदयात्रा की और महामहिम राष्ट्रपति के पास जाकर ज्ञापन सौपा। 
 वर्तमान पार्षद पर लगाए निष्क्रीयता के आरोप
  कांग्रेस प्रत्याशी आकाश मजूमदार ने वर्तमान पार्षद खिलावन मटियारा पर वार्ड के विकास में अनदेखी करने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पार्षद की निष्क्रीयता के कारण ही सिकोला बस्ती उत्तर क्षेत्र डेयरी व खटाल के कारण गंदगी का गढ़ बन गया है। पूरे वार्ड के नागरिक इससे परेशान है। उन्होंने कहा कि पार्षद ने पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास करना तो दूर बुनियादी समस्याओं के निराकरण में भी रूचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि मै सिकोला बस्ती उत्तर वार्ड को शहर के सबसे श्रेष्ठ वार्ड बनाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरा हूं। वार्ड में सड़क, नाली, बिजली के खंभे लाईट के साथ बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था गाय-गोबर व अन्य जानवरों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था, जरूरतमंदो  को आर्थिक व सामाजिक स्तर पर हर संभव मदद, रोजाना हर गलियों की देखरेख सफाई व वार्ड स्तर पर अन्य कार्य में वार्ड वासियों की सलाह को महत्व, वार्ड विकास समिति का गठन कर वार्ड वासियों की सलाह से विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ-साथ राज्य व केन्द्र सरकार की सभी योजनाए जैसे आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्ध योजना, महिला सुरक्षा का लाभ दिलाने के  साथ स्वसहायता समूह का गठन भी करूंगा। श्री मजुमदार ने कहा कि आकाश नगर सूर्यनगर, कर्मचारी नगर, प्रगति नगर सिकोला बस्ती में गलियों का कायाकल्प करना मेरी योजना में शामिल है एवं वार्ड 16 के सभी तालाबों का सौन्दर्यीकरण गार्डन के साथ बच्चों के लिए प्ले ग्राउण्ड एवं नागरिकों के वाकिंग के लिए हरियाली युक्त गार्डन की व्यवस्था करने का भी संकल्प मैने लिया है। वार्ड के नागरिकों का आशीर्वाद ही मेरे संकल्प को पूरा करने का आधार तय करेगा। श्री मजूमदार सिकोला बस्ती वार्ड के हर घरों में जाकर नागरिकों से मिल रहे है और उनसे आशीर्वाद मांगकर सेवा का अवसर प्रदान करने की अपील कर रहे है।