दुर्ग जिले में बड़ी मात्रा में हेराईन समेत 2 गिरफ्तार,  पंजाब से लाकर कर रहे थे दुर्ग-भिलाई में सप्लाई

दुर्ग जिले में बड़ी मात्रा में हेराईन समेत 2 गिरफ्तार,  पंजाब से लाकर कर रहे थे दुर्ग-भिलाई में सप्लाई
भिलाई। दुर्ग जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेराईन (चिट्टा) के साथ पंजाब के 2 तस्करों को पकड़ा है. पंजाब के तरनतारन से लाकर दुर्ग भिलाई में सप्लाई कर रहे थे. 
थाना कुम्हारी क्षेत्र से तकरीबन 16 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) जुमला कीमती तकरीबन 01 लाख रूपये का बरामद की गई है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना कुम्हारी की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु,  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला  द्वारा एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी कुम्हारी उप निरीक्षक डी.डी. वर्मा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 
टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे  के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की पंजाब निवासी निषांत सिंह एवं सतेन्दर सिंह पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) लेकर आये है जिसे लोकल सप्लाई करने के लिए कुम्हारी क्षेत्र में घूम रहे है, कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर  निषांत सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 28 साल निवासी मानकपुरा थाना सरायअमानत खान जिला तरनतारन पंजाब और सतेन्दर सिंह पिता बलजीत सिंह उम्र 25 साल निवासी मानकपुरा थाना सरायअमानत खान जिला तरनतारन पंजाब को पकड़ा गया।
मौके पर इनकी तलाशी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से जुमला 16 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा) मिला। जिससे मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त नषीली पदार्थ जुमला कीमती तकरीबन 01 लाख रूपये की मषरूका बरामद कर जप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना कुम्हारी से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 22(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सगीर खान, चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक भावेष पटेल, रिन्कू सोनी, राकेष अन्ना, गुनित कुमार, राकेष चौधरी, अजय गहलोत थाना कुम्हारी से सउनि अजय सिंह, आरक्षक मनीष वर्मा, राजकुमार, कविन्द्र साहू, विनेष शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।