भिलाई में भविष्य निधि कार्यालय खोलने की मांग, सांसद को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर लाखों की संख्या में श्रमिक कार्य करते हैं। उनके भविष्य निधि का पैसा भविष्य निधि कार्यालय रायपुर में जमा होता है। दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत नियमित कर्मचारी भी अपने पेंशन के लिए भविष्य निधि कार्यालय रायपुर जाते हैं। भविष्य निधि कार्यालय दुर्ग जिले में न होने से यहां के श्रमिकों को अपने भविष्य निधि के खाते के संचालन एवं पेंशन के लिए बहुत परेशानी उठाना पड़ता है।
रायपुर भविष्य निधि कार्यालय जाने के लिए उन्हें छुट्टी लेना पड़ता है। कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए पहले भी भविष्य निधि कार्यालय की शाखा भिलाई में खोलने की मांग की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। श्रमिकों की परेशानियों को देखते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, संयुक्त महामंत्री हरिशंकर चतुर्वेदी और अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर दुर्ग सांसद विजय बघेल को ज्ञापन देकर उनसे भविष्य निधि कार्यालय की एक शाखा भिलाई में जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की। सांसद विजय बघेल ने इस मांग को जायज बताते हुए दुर्ग जिले में जल्द भविष्य निधि कार्यालय की शाखा खुले उसके लिए सार्थक प्रयास करने की बात कही।