दुर्ग जिले में पिकअप और ट्रक में भिडंत, दो लोगों की मौत, 15 घायल
दुर्ग। दनिया गांव में 17 लोगों से भरी पिकअप ट्रक से जा टकराई। इससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 15 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बोरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8.45 बजे पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पिकअप में सवार सभी लोग कुम्हारी में वार्ड 3 के रहने वाले हैं और सभी लोग पिकअप क्रमांक CG04PC 4037 में सवार होकर एक साथ कुम्हारी से लिटिया में जोगी गुफा के महंत के दर्शन के लिए गए थे। वहां से वो लोग वापस कुम्हारी लौट रहे थे। जैसे ही पिकअप लिटिया गांव से दो किमी दूर ग्राम दनिया के पास पहुंची रात में ड्राइवर देख नहीं पाया। सामने अचानक धान से भरा ट्रक देखकर पिकअप अनियंत्रित हो गया और तेज रफ्तार में ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के सामने का पूरा हिस्सा चिपट गया और पिकअप वहीं पलट गई। इससे उसमें सवार लोग उसके नीचे दब गए। गाड़ी के नीचे दबने से मणिकांत पटेल की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद एक अन्य ने रास्ते में दम तोड़ दिया।