टॉपवर्थ स्टील एंड पॉवर कंपनी रसमड़ा के 600 श्रमिकों को 15 माह से नहीं मिला वेतन

टॉपवर्थ स्टील एंड पॉवर कंपनी की शिकायत मुख्यमंत्री से

टॉपवर्थ स्टील एंड पॉवर कंपनी रसमड़ा के 600 श्रमिकों को 15 माह से नहीं मिला वेतन

दुर्ग।  श्रमिकों को विगत 15 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण टॉपवर्थ स्टील एंड पॉवर कंपनी की शिकायत मुख्यमंत्री से से की गई है। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रमिकों द्वारा संघर्षशील इंजीनियरिंग श्रमिक संघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए वेतन दिलाने की मांग की गई।
संघर्षशील इंजीनियरिंग श्रमिक संघ के अध्यक्ष एजी कुरैशी, महासचिव भीमराव बागड़े व शाखा प्रबंधक भोजराम साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि टॉपवर्स स्टील एण्ड पॉवर प्रा. लि. रसमड़ा संस्थान में 900 श्रमिक पिछले 18 वर्षों से कार्यरत हैं। संस्थान को शासन से बिना अनुमति लिए 15 महीने के लिए बंद कर दिया गया था। मार्च 2022 से पुन: कंपनी चालू की गई। कंपनी बंद के दौरान 300 श्रमिकों को पूरा वेतन भुगतान किया गया लेकिन 600 श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया।  औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 25 (एफ) का भी पालन नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं रेग्युलर कार्य (उत्पादन) में ठेकेदारी चलाई जा रही है जो श्रमिकों के अलावा शासन से भी धोखाधड़ी की जा रही है। इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं संस्थान पुन: चालू होने के बाद 30 श्रमिकों को 8 माह बीतने  के बावजूद काम पर नहीं लिया जा रहा है।