भिलाई में इस मोहल्ले के नाली में मिली नवजात की लाश

भिलाई में इस मोहल्ले के नाली में मिली नवजात की लाश

भिलाई। सफाई के दौरान नाले में नवजात की लाश मिलने से गुरुवार को हड़कंप मच गया है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा है। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार आज  शिवाजी नगर चर्च के पास नाले की सफाई के दौरान नवजात का शव दिखाई दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। खुर्सीपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा। सफाई कर्मी नाले की सफाई कर रहा था इस दौरान नवजात की लाश सामने आई। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।  नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा गया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।