नक्सलियों को ढेर करने के बाद जवानों ने इस तरह मनाया जश्न, देखें VIDEO

इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सलियों को ढेर करने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों जश्न मनाया। गौरतलब हो कि 20 नवंबर को सुकमा जिले के सुकमा थाना क्षेत्र के एलारमाडगु, पालोदी और पोटकापल्ली से सुकमा डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम ने माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर गश्त की थी। ऑपरेशन के दौरान भंडारपदर के पास डीआरजी सुकमा पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सर्चिंग में अब तक 03 महिला माओवादियों समेत 10 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इंसास, एके-47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद हुए हैं।

इन नक्सलियों की हुई पहचान, जिन पर थे लाखों रुपए के इनाम

  1. मड़कम मासा: दक्षिण बस्तर डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज, इनाम ₹8 लाख
  2. दूधी हूंगी: प्लाटून नंबर 04 सदस्य, इनाम ₹2 लाख.
  3. लखमा माड़वी: डिवीजन स्माल एक्शन टीम कमांडर, इनाम ₹5 लाख.
  4. मड़कम जीतू: प्लाटून नंबर 04 सदस्य, इनाम ₹2 लाख.
  5. मड़कम कोसी: प्लाटून नंबर 04 सदस्य, इनाम ₹2 लाख.
  6. कोवासी केसा: मड़कम मासा का गार्ड, इनाम ₹2 लाख.
  7. अन्य चार नक्सलियों की पहचान अभी बाकी है.