अडाणी पर आरोप के बाद शेयर मार्केट धड़ाम, अडाणी के निवेशकों को लगा 2.60 लाख करोड़ रुपए का फटका

अडाणी पर आरोप के बाद शेयर मार्केट धड़ाम, अडाणी के निवेशकों को लगा 2.60 लाख करोड़ रुपए का फटका

नई दिल्ली।  अरबपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की रिश्वत देने की कथित योजना में उनकी भूमिका के लिए आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट और विदेशी फंड के निरंतर निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। एशियाई समकक्षों से कमजोर रुझान के कारण भी शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट आई। वहीं अडाणी के निवेशकों को 2.60 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

गुरुवार (21 नवंबर) को बाजार खुलते ही अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बुरी तरह टूटे। सुबह 11 बजे तक अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेस समेत अन्य स्टॉक में 20% तक नीचे कारोबार करते नजर आए। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 468.17 अंक गिरकर 77,110.21 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 179.75 अंक गिरकर 23,338.75 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 10 प्रतिशत की गिरावट आई।