20 पैकेट हिरोइन,2 विदेशी पिस्टल और गोला बारूद बरामद

बीएसएफ जवानों ने तस्करों के नापाक मंसूबे को किया नाकाम

20 पैकेट हिरोइन,2 विदेशी पिस्टल और गोला बारूद बरामद

नई दिल्ली(एजेंसी)। पंजाब के गुरदासपुर सैक्टर में नशा तस्करों और बीएसएफ के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के बाद बीएसएफ को अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से 20 पैकेट हेरोइन, दो पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सुबह लगभग सुबह 5.30 बजे, गुरदासपुर जिले के गांव खसावली के पास सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के पास तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा। उन्होंने बताया कि बीओपी टीबीएन, शिकार, सेक्टर गुरदासपुर, पंजाब के एओआर में तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने तस्करों को ललकारा, जिस पर पाक की तरफ से आए तस्करों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तस्करों पर जवाबी गोलीबारी की। हालांकि, घने कोहरे और खराब दृश्यता का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। शुरुआती तलाशी के दौरान, सैनिकों ने 12 फीट लंबाई के 01 पीवीसी पाइप, 02 पिस्तौल (चीन और तुर्की निर्मित), 06 मैगजीन और 242 राउंड के साथ पीले टेप के साथ लिपटे हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए। 
उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया। हेरोइन को पीवीसी पाइप की मदद से कांटेदार बाड़ के इस पार कराया जा रहा था। बीएसएफ ने मौके से 12 फीट लंबा पीवीसी पाइप भी बरामद किया है।