डॉक्टरों का कारनामा: हाइड्रोसील ऑपरेशन के बदले कर दी नसबंदी

डॉक्टरों का कारनामा: हाइड्रोसील ऑपरेशन के बदले कर दी नसबंदी

कैमूर (एजेंसी)। बिहार के कैमूर जिले से स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा सामने आया है। जहां चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने हाइड्रोसील का आॅपरेशन कराने आए युवक का नसबंदी का आॅपरेशन कर दिया। युवक शादीशुदा भी नहीं है और अब परिवार को चिंता सता रही है कि उसके साथ शादी कौन करेगा? 
पीड़ित मनक्का यादव ने बताया कि हमारा हाइड्रोसील बढ़ गया था, जिसका आॅपरेशन कराने के लिए हम सरकारी अस्पताल में आए थे, लेकिन चिकित्सकों द्वारा हाइड्रोसील की जगह नसबंदी का आॅपरेशन कर दिया गया, मेरी शादी भी नहीं हुई थी, हम काफी परेशान हैं। पीड़ित के बहन और पिता ने कहा कि पीड़ित का काफी दिनों से हाइड्रोसील बढ़ा हुआ था, हाइड्रोसील का आॅपरेशन कराने के लिए ही सरकारी अस्पताल में हम लोग आए थे, लेकिन यहां पर डॉक्टरों द्वारा हाइड्रोसील का आॅपरेशन करने की जगह नसबंदी का आॅपरेशन कर दिया गया और आॅपरेशन करने के बाद इस बात की हम लोगों को जानकारी दी गई। वहीं परिवार के लोग चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं। पीड़ित युवक गरीब परिवार से होने के कारण सरकारी अस्पताल में हाइड्रोसील का आॅपरेशन कराना चाहता था। अब उसके दूल्हा बनने के सपनों पर भी पानी फिर गया, जिससे युवक काफी परेशान है. पीड़ित का नाम  मनक्का यादव बताया जा रहा है।