नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भिलाई में निकलेगी भव्य प्रभात फेरी

आयोजन को सफल बनाने बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारी

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भिलाई में निकलेगी भव्य प्रभात फेरी

भिलाई। सेक्टर-10 स्थित कार्यालय में रविवार को भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) की मैराथन बैठक हुई। इसमें 22 व 23 जनवरी को आयोजित फूड फेस्टिवल व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर निकलने वाली प्रभात फेरी सहित सांस्कृति आयोजनों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आयोजन को सफल बनाने बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
बैठक में बताया गया कि 22 व 23 जनवरी को ओवन एयर थियेटर सिविक सेंटर में बंगाली फूड फेस्टिवल का आयोजन शाम 6 बजे से किया जाएगा। वहीं 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर हुडको कालीबाड़ी से भव्य प्रभात फेरी सुबह 8 बजे निकाली जाएगी। प्रभात फेरी का समापन नेहरू कल्चरल हाउस सेक्टर-1 में होगा। प्रभात फेरी के दौरान झांकियां भी निकाली जाएगी। जहां पारंपरिक वेशभूषा में बंगाली समाज के लोग सांस्कृतिक प्रस्तुति देती भी नजाए आएंगे। बैठक में भिलाई बंगाली समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभांकर रॉय ने दी।

चित्रकला के विजेता प्रतिभागियों का होगा सम्मान
भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) द्वारा विगत 18 दिसंबर को दुर्ग-भिलाई में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके लिए दुर्ग-भिलाई में कुल 15 सेंटर बनाए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान 22 व 23 जनवरी को करने का निर्णय बैठक में लिया गया। ग्रुप  ए और बी के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान 22 जनवरी तथा ग्रुप सी और डी के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान 23 जनवरी की शाम को ओपन एयर थियेटर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।