घरेलू उद्यान स्पर्धा में संध्या राज प्रथम
रायपुर। वक्ता मंच द्वारा विगत वर्ष 2022 में घरेलू उद्यान स्पर्धा का आयोजन किया गया था। घर में बागवानी करनेवाले शौकिया लोगों ने बढ़ चढ़कर इस स्पर्धा में भाग लिया था एवं व्हाट्सएप के माध्यम से अपने घरेलू गार्डन की तस्वीरें प्रेषित की थी। राजधानी व आसपास से प्राप्त 100 से अधिक प्रविष्टियों पर निर्णय देने से पूर्व निर्णायक मंडल ने कुछ प्रतिभागियों के घर जाकर भी उनकी प्रविष्टियों की जाँच की थी। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि यह स्पर्धा पूर्णत: निशुल्क थी। स्पर्धा में मोवा निवासी श्रीमती संध्या राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा के पुरस्कार वक्ता मंच के वार्षिक समारोह के अवसर पर प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है । परिणाम इस प्रकार रहे:-प्रथम- श्रीमति संध्या राज- मोवा रायपुर, द्वितीय:डॉ एम के सराफ- दुर्ग, मेघना जैन- रायपुर, सुषमा नंदा- रायपुर, तृतीय:-नीलिमा जैन- रायपुर, चतुर्थ:मंजू मंदराई- रायपुर, पंचम: योगेश प्रजापति- रायपुर, अर्चना श्रीवास्तव- भिलाई एवं कुलदीप सिंह चंदेल- रायपुर। इसके अलावा समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। स्पर्धा के दौरान यह पाया गया कि पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी नागरिकगण घरेलू उद्यान व टेरेस गार्डन के माध्यम से बेहतर तरीके से प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन के कार्य में संलग्न है। वक्ता मंच ने एक बुकलेट का प्रकाशन कर इन उत्कृष्ट घरेलू उद्यानों को जन मानस तक पहुँचाने का कार्य करने का निर्णय लिया है।