भिलाई में बड़ा हादसा, अंधेरे के कारण ओवरब्रिज में डिवाइडर से जा टकराई बाइक, युवा अधिवक्ता की मौत
भिलाई। सड़क हादसे में रविवार की रात एक युवा अधिवक्ता की मौत हो गई। युवक नेहरूनगर बिज होते हुए अपने घर कोहका जा रहा था। ओवरब्रिज में अंधेरा होने के कारा उसकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में युवक ने किसी तरह अपने घर वालों को इसकी जानकरी दी लेकिन परिजनों और पुलिस के पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि अंधेरा होने के कारण दूसरे राहगिरों को घायल अवस्था में सड़क पर गिरे युवक दिखाई नहीं दिए।
मिली जानकारी के अनुसार कान्हा पार्क विवेकानंद कॉलोनी कोहका निवासी 25 वर्षीय आयुष मिश्रा पिता अनिल कुमार मिश्रा अपने बाइक क्रमांक सीजी 09 ए 0497 से भिलाई टाउनशिप से नेहरू नगर ओवरब्रिज होते हुए अपने घर कोहका जा रहा था। ब्रिज की लाइटें खराब होने की वजह से वहां बंधेरा पसरा था। अंधेरे के कारण युवा अधिवक्ता की बाइक डिवाइडर से जा टकराया और सड़क हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल आयुष ने किसी तरह इसकी सूचना अपने घरवालों को दी लेकिन परिजनों और पुलिस के पहुंचने पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि काफी देर तक आयुष गंभीर अवस्था में ही सड़क पर तड़पता रहा। ओवर ब्रिज में अंधेरा होने के कारण घायल अवस्था में सड़क पर घायल पड़े आयुष किसी को दिखाई नहीं दिए। आयुष को अस्पताल पहुंचाने के पश्चात जांच उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। बताया जाता है कि ब्रिज के ऊपर की लाइट काफी समय से खराब है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आयुष के घर वालों का कहना था कि उसने वकालत की पढ़ाई की थी और जज बनने की तैयारी कर रहा था।