बंगाल में अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, देश के खिलाफ जंग की सामग्री मिली
कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने उत्तरी 24 परगना जिले के सासन के खारीबाड़ी इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने का संकेत देने वाली सामग्री जब्त की गई है।
एसटीएफ ने सासन पुलिस थाने के तहत खारीबाड़ी इलाके में यह कारर्वाई की। दोनों को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के अनुसार ये भारतीय उप-महाद्वीप में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन (एक्युआईएस) के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं। एसटीएफ के सूत्रों ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान गंगारामपुर, जिला दक्षिण दिनाजपुर निवासी अब्दुर रकीब सरकार और हुगली जिले के आरामबाग निवासी काजी अहसानुल्लाह के रूप में हुई है।
पश्चिम बंगाल पुलिस के एसटीएफ ने दावा किया कि उनके कब्जे से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का संकेत देने वाला कट्टरपंथी साहित्य जब्त किया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में दोनों से पूछताछ के आधार पर 17 अन्य लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। इस तरह आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बता दें, अलकायदा की भारतीय उपमहाद्वीप इकाई ने इंटरनेट व सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है। वह जेहाद के नाम पर जहर फैलाने में जुटा है।केंद्रीय जांच व खुफिया एजेंसियां लगातार उन पर नजर रखे हुए है। जैसे ही सुरक्षा एजेंसियां किसी एक साइट व उससे जुड़े लोगों पर कारर्वाई करती हैं, तुरंत दूसरी साइट व दूसरा ग्रुप सक्रिय हो जाता है। 12 से ज्यादा बंगाल में सक्रिय हैं और उनकी सामग्री भी बांग्ला भाषा में होती है।