बच्चों ने कैनवास पर उकेरे कल्पनाओं के रंग, बच्चों को हुनर दिखाने का मिला मौका

भिलाई बंगाली समाज द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दुर्ग-भिलाई के बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

बच्चों ने कैनवास पर उकेरे कल्पनाओं के रंग, बच्चों को हुनर दिखाने का मिला मौका

स्मृतिनगर कालीबाड़ी भिलाई

सिंधियानगर कालीबाड़ी दुर्ग

सेक्टर-1 मिलन संघ भिलाई

नेहरूनगर कालीबाड़ी भिलाई

मैत्रीनगर दुर्गा मैदान 

रविन्द्र निकेतन कालीबाड़ी हुडको

प्रगति नगर हिन्दू मिलन मंदिर भिलाई

दुर्ग कालीबाड़ी  

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज द्वारा 18 दिसंबर रविवार को ड्राइंड व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके लिए दुर्ग-भिलाई में कुल 16 सेंटर बनाए गए थे जहां प्रतिभागी बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन किये। सभी ग्रुप में विजेता प्रतिभागियों का सम्मान 23 जनवरी को किया जाएगा। यह आयोजन उन बच्चों के लिए भी मददगार साबित हुई जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हुए भी कभी किसी प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाए थे। भिलाई बंगाली समाज के इस प्लेटफार्म के कारण ऐसे बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिला, जिसे सभी ने सराहा।
चित्रकला अपनी भावनाओं और कल्पना को अभिव्यक्त करने का एक माध्यम है। छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पना को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कोविड-19 के कारण विगत दो वर्षों से  प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। आज विविध वर्ग ग्रुप में आयोजित प्रतियोगिता में दुर्ग-भिलाई से कुल 723 बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप-ए में नर्सरी से कक्षा पहली, ग्रुप-बी में कक्षा दूसरी से कक्षा चौथी, ग्रुप-सी में कक्षा 5वीं से कक्षा 7वीं तथा ग्रुप-डी में कक्षा 8वीं से कक्षा 10वीं तक के बच्चे शामिल हुए।
भिलाई के सेक्टर-1 मिलन संघ में 10 बच्चे, सेक्टर-4 बीकेपी में 13 बच्चे, सेक्टर-7 वाटर टैंक डोम शेड में 38 बच्चे, हुडको रविन्द्र निकेतन कालीबाड़ी में 38 बच्चे, स्मृतिनगर कालीबाड़ी में 20 बच्चे, वैशालीनगर कालाबाड़ी में 59 बच्चे, राधिकानगर कालीबाड़ी में 19 बच्चे, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी भिलाई में 139 बच्चे, नेहरूनगर कालीबाड़ी में 46 बच्चे, मैत्रीनगर दुर्गा मैदान में 20 बच्चे, प्रगति नगर हिन्दू मिलन मंदिर में 50 बच्चे तथा दुर्ग सिंधियानगर कालीबाड़ी में 68 बच्चे, बोरसी सांस्कृतिक भवन में 43 बच्चे, दुर्ग कालीबाड़ी में 66 तथा मुकबधिर शाला के 56, कुल 723 बच्चे  प्रतियोगिता में शामिल हुए।