भिलाई। 9 दिसंबर को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के विद्यार्थियों के द्वारा “JAYSWAL NECO INDUSTRIES LIMITED” रायपुर में INDUSTRIAL VISIT किया गया INDUSTRIAL VISIT से विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के साथ-साथ, अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अवसर प्राप्त होता है, INDUSTRIAL VISIT से विद्यार्थियों को अपने पढाई के दौरान Practical Knowledge भी होता है जिससे वे Management के तकनीकी समस्याओं का समाधान भी कर सकते है I INDUSTRIAL VISIT को श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA DEPARTMENT के द्वारा एक PRACTICAL SUBJECT के रूप में SYLLABUS में सम्मलित किया गया है I वर्तमान समय में विद्यार्थियों को उद्योग प्रबंधन के विषय में जानने मिलता हैI“JAYSWAL NECO INDUSTRIES LIMITED” के TRAINING AND DEVELOPMENT OFFICER प्रशांत नायक एवं शाजी थॉमस GM-HR द्वारा MBA के विद्यार्थिओं को विधिवत PLANT के विषय में विधिवत जानकारी दिया गया इस जानकारी से MBA के विद्यार्थी जब पढाई करके INDUSTRY में JOB के लिए जाये तो Practical Knowledge हो और निर्णय लेने कि क्षमता सुदृढ़ हो.
उपर्युक्त VISIT के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया आई पी मिश्रा जी, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, संस्था के Vice Chairman रूद्रांश मिश्रा, संस्था के Director डॉ. पी बी देशमुख जी, संस्था के उपप्राचार्या डॉ जसपाल बग्गा ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ शुभकामनाएँ दी है और विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापकों के कार्यों की प्रशंसा किए है. INDUSTRIAL VISIT के सफल आयोजन में विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक पंकज जोगे, रुमीत कुमार साहू,श्रीमती प्रेरणा द्वेदी एवं सुश्री निमिषा आहूजा का योगदन सराहनीय रहा.