10 रोज तकरीर ( प्रवचन) का कार्यक्रम 20 जुलाई से
दुर्ग। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के तत्वधान मे हर साल की तरह इस साल भी 10रोज तकरीर ( प्रवचन) का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है 20 जुलाई गुरुवार से 28 जुलाई शुक्रवार रात 10:00 बजे से रोज तकियापारा ईदगाह मैदान दुर्ग में होगा. जिसमें मुस्लिम समाज को ख़िताब करने मुफ्ती अनवर हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं.जिनका तकरीर( प्रवचन) कार्यक्रम 1 मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक होगा.और साथ ही साथ इस वर्ष पैगंबर साहब के वंशज आले नबी औलादे अली फर्जंद ए गौसे आजम हुजूर ताजुल औलिया हजरत सैयद मोहम्मद जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी कादरी मियां भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी के सेक्रेटरी जुनैद लाल आज़मी ने बताया
मोहर्रम का कार्यक्रम विगत 65 वर्षों से दुर्ग में लगातार आयोजित किया जा रहा है. जो इस वर्ष भी 10 दिन तकरीर ( प्रवचन) का कार्यक्रम होगा.कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे से शुरू होगा और 11:00 बजे समाप्त होगा इस कार्यक्रम में हमारे पैगंबर साहब के वंशज मुस्लिम धर्मगुरु सैयद मोहम्मद जलालुद्दीन अशरफ कादरी मियां साहब तशरीफ ला रहे हैं. जो 2 दिन के लिए दुर्ग शहर में उपस्थित रहेंगे. जिसमें उनका 2 दिन तकरीर(प्रवचन) का कार्यक्रम होगा. जो 28 जुलाई शुक्रवार और 29 जुलाई शनिवार को होगा. जिसमें दुर्ग ही नहीं सभी जिलों के मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित होंगे हजरत साहब के मानने वाले मुस्लिम ही नहीं सभी समाज के लोग हैं. हजरत के आने से मुस्लिम समाज में काफी खुशी का माहौल है 10 मोहर्रम यौमे आशूरा के दिन कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से होगा. इस दिन हजरत सैयद साहब के द्वारा विशेष दुआ की जाएगी. छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अमन सुख शांति के लिए भी दुआ की जाएगी. अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी शहर दुर्ग ने समाज से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में कार्य क्रम में उपस्थित हो.