विद्यार्थियों को बताया तनाव मुक्त रहने का तरीका

विद्यार्थियों को बताया तनाव मुक्त रहने का तरीका

दुर्ग 18 जुलाई:  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आनंद सरोवर, बघेरा द्वारा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बघेरा में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी खुशबू बहन जी ने कहा की मन में उठने वाले व्यर्थ एवं नकारात्मक विचारों के कारण हमारा मन कमजोर होते जाता है। कमजोर मन जीवन में छोटी सी चुनौतियां आने पर भी तनावग्रस्त हो जाता है। तनाव से बचने के लिए लोग कोई ना कोई नशे का सहारा लेने लगते हैं और धीरे-धीरे इसके आदी हो जाते हैं। यदि हम थोड़ा भी समय निकालकर राजयोग का अभ्यास करते हैं तो हमारा मन शक्तिशाली हो जाता है। छात्र जीवन में सफल होने के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है। राजयोग के अभ्यास से एकाग्रता की शक्ति बढ़ती है। जो हमारी स्मरण शक्ति को तेज कर देता है। 
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ब्रह्माकुमारी कामिनी बहन जी ने कहा कि भारत सबसे प्राचीन एवं महान देश है। यह भूमि हजारों ऋषि-मुनियों की तपोभूमि है। हजारों महात्माओं की कर्मभूमि है। इससे भी बढ़कर स्वयं भगवान की अवतरण "भूमि है। हमने यहां जन्म लिया है यह हम सबका सौभाग्य है । किसी विदेशी विचारक ने कहा था कि कई जन्मों के पुण्य कर्मों के फल स्वरुप भारत भूमि मे जन्म मिलता है। तो क्या हम सभी अपने को इतने भाग्यवान समझते हैं? नहीं ना? अगर हम अपने को भाग्यशाली समझते तो नशा जैसे तुच्छ चीजों का सेवन नहीं करते। कभी-कभी हम अपनी मित्रों के दबाव में आकर भी नशीली पदार्थों का सेवन कर लेते हैं। लेकिन सच्चा मित्र तो वह है जो जीवन को अच्छा बनाने का मार्ग दिखाएं । जो जीवन को बर्बादी के मार्ग पर ले जाए वह सच्चा मित्र नहीं हो सकता। हमें ऐसे मित्रों की परवाह नहीं करनी चाहिए। हमें ना कहना सीखना चाहिए। अंत में ब्रह्माकुमारी कामिनी बहन जी ने सभी को आजीवन नशा मुक्त रहने और नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। इसी कड़ी में जे. आर. डी. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मैं भी नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
ब्रह्माकुमारी खुशबू बहन जी कमेंट्री द्वारा सभी को राजयोग का अभ्यास कराया एवं मानसिक शांति की अनुभूति कराई।
       इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रेणुका बहन, ब्रह्माकुमारी खुशबू ,  ब्रह्माकुमारी कामिनी , डॉ पंखुड़ी चतुर्वेदी, ब्रह्माकुमार थानेश्वर एवं ब्रह्मा कुमार दाऊ द्वारा विभिन्न क्लासों में छात्र छात्राओं को व्यसन के कारण उससे होने वाले दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्ति के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई। नशा मुक्त रहने एवं नशा मुक्त भारत बनाने का शपथ भी छात्र-छात्राओं को दिलाया गया ।  कार्यक्रम को स्कूल के प्राचार्य श्री बंछोर ने भी संबोधित किया उन्होंने इस कार्यक्रम को बच्चों के लिए बहुत लाभदायक बताया और इस आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार जताया। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन ब्रह्माकुमार दाऊ भाई ने किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।