प्रार्थिवी कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षा दे रही छात्रा की गाड़ी से नगदी, मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी, एटीएम का पिन बदलकर रुपए भी निकाला
भिलाई। सिरसाकला स्थित पाथिर्वी कालेज में प्रतियोगी परीक्षा देने पहुंची शिक्षक नगर कोहका भिलाई निवासी छात्रा की स्कूटी का डिक्की लाक खोलकर अज्ञात आरोपी ने 30 हजार का मोबाइल, बैंक एटीएम और कैश 5 हजार रूपये पार कर दिए हैं। आरोपी ने पेटीएम का पिन बदल छात्रा के बैंक खाते से 800 रुपये भी निकाले लिए हैं। घटना की सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस ने कल रात पीड़ित शिल्पी देवांगन (24 वर्ष) की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की है।
एएसआई सुभाष कुमार ने बताया कि छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसी तारतम्य में वह अपनी जुपिटर क्रमांक सीजी 07-7771 से बैंक भर्ती की परीक्षा दिलाने पाथिर्वी कलेज सिरसाकला गयी और गाड़ी को कालेज के पार्किंग में करीबन 11 बजे खड़ी कर अपने मोबाईल विवो व्ही 27 प्रो मोबाईल एवं हैंड पर्स जिसमें एसबीआई, यूको और बैंक बड़ौदा का एटीएम कार्ड तथा कैश 5000 रूपये था, डिक्की में लाक कर दिया था। करीबन पौने 3 बजे परीक्षा दिलाकर वापस आकर देखा कि मोबाइल व हैंड पर्स मोबाइल का लाक तोड़कर अज्ञात आरोपी ले गए हैं। इस दौरान छात्रा के मोबाइल से यूपीआई का पिन चेंज कर बैंक खाता से 800 रूपये भी निकाले गए हैं।