सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने में सांसद को एक साल की सजा
1994 में लालकृष्ण आडवानी की रथयात्रा में हुई थी मारपीट
गोरखपुर(एजेंसी)। सरकारी काम में बाधा डालने और दरोगा को थप्पड़ मारने के आरोपी देवरिया के भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के अलावा उनके सहयोगी नारहपुर के संतराज यादव को भी एक साल की सजा सुनाई गई है। जुर्म सिद्ध होने पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रभाष त्रिपाठी ने सजा सुनाते हुए दोनों लोगों पर 2300 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक अम्बरीष चंद्र मल्ल ने कोर्ट को बताया कि उप निरीक्षक शिवमंगल सिंह अपने हमराहियों के साथ 16 जुलाई 1994 को भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवानी की सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था के लिए नौसड़ में मौजूद थे। आडवानी के नौसड़ से गोरखपुर की तरफ जाने के कुछ देर बाद करीब 12 बजे मरवडिया कुआं की तरफ हुई घटना को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ गलौज करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया था।
उप निरीक्षक शिवमंगल सिंह ने अपने हमराहियों के साथ समझाने का प्रयास किया तो आरोपी उग्र हो गए और शिवमंगल सिंह को पकड़कर थप्पड़-मुक्कों से पीटा। उनकी सर्विस रिवाल्वर छीनने की कोशिश की। घटना को देखकर हमराहियों और कमर्चारियों ने वादी को बचाने का प्रयास किया तो उपेंद्र दत्त शुक्ल के साथ आए सौ-डेढ़ सौ कार्यकर्ता एक राय होकर पुलिस वालों को जान से मारने की नीयत से टूट पड़े और ईंट, पत्थर, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, डंडा और लात-मुक्कों से बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया। इससे जनता में भय का माहौल व्याप्त हो गया और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे थे। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुनाया है।