साधु के वेश में 7 गौतस्कर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, देखें VIDEO

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जो साधु के भेष में गौ तस्करी करते थे। किसी को शक न हो इसलिए माथे पर चंदन का टीका, गले में भगवा गमछा, हाथ में त्रिशूल लेकर चलते थे। गिरफ्तार हुए तस्‍करों की पहचान सरवर, गुफरान, उमर, अंकुल, इरफान, नवीजान और अजीज के रूप में हुई। बता दें कि बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए गौ तस्करों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह के अनुसार पुलिस लाइन्स सभागार में बताया कि गौ तस्करों का सरगना मो उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल अपनी पहचान को छिपाकर लोगों को गुमराह करने के लिए माथे पर तिलक और अपने पास त्रिशूल लिए रहता था। उन्होंने बताया कि उमर का बेटा सरवर भी उनके साथ पकड़ा गया है। उसके पैर में गोली लगी है। गौरतलब हो कि बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में गौरियाघाट रोड पर 8 दिसंबर की रात पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात शख्स वाहन में सवार होकर जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम ने दबिश दी।

इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था। उसके पास ही एक और अन्य वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमें लोहे का चापड़, चाकू, छुरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी। पुलिस वहां पर खड़े इन वाहन मालिकों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जिसको देखते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। कुछ ही देर में पुलिस ने घेराबंदी कर मो. उमर उर्फ गुल्जारी, अंकुल, इरफान,नवीजान, मो. अजीज को गिरफ्तार कर लिया।