केमिकल युक्त नकली चायपत्ती बनाने के कारखाने का भांडाफोड़, कई राज्यों में किया जा रहा था सप्लाई, एक आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स UP STF ने मिलावटी चायपत्ती बनाने के कारखाने का भण्डाफोड़ करते हुए लगभग 11 कि्वंटल कुन्तल से अधिक नकली चायपत्ती बरामद करते हुए मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला काजी टोला कस्बा व थाना बिसवां जनपद सीतापुर हालपता प्लाट नं-58 कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव जनपद-लखनऊ को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मिलावटी चायपत्ती 11,209 किग्रा (कीमत करीब 30 लाख रुपए), 30 कि0ग्रा0 चाय को रंगने में प्रयुक्त कलर, 6 पैकेट गेरू (हार्ड स्टोन पाउडर), इलेक्ट्रानिक तराजू 04 अदद, पैकिंग मशीन 04 अदद, 1 गैस चूल्हा 01 अदद, 1 गैस सिलेण्डर, चाय पैक करने वाली पन्नी (गार्डन फेस) व अन्य सामग्री 100.50 कि० ग्रा०, 1 आधार कार्ड, 12,500 रुपए कैश और एक मोबाइल जब्त किया है। फुटकर विक्रेता मोहम्मद सलीम, मोहम्मद ताहिर और मोहम्मद उमर फरार हैं। इन सभी के साथ अनस किराना स्टोर वाले की भी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से लखनऊ एवं आस पास के जनपदों में अवैध मिलावटी नकली चाय की बिक्री होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र० के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस०टी०एफ० टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली-मडियावां, जनपद लखनऊ क्षेत्र अन्र्तगत कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से नकली मिलावटी चायपत्ती बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में सुनील मिश्रा, राघवेन्द्र तिवारी, चेतन सिंह, आरक्षी सुधीर कुमार चालक सुरेश कुमार की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कृष्णलोक कालोनी फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव जनपद-लखनऊ पहुँचकर अवैध रूप से संचालित नकली चायपत्ती बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त मो० आरिफ ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। जो अवैध रूप से मिलावटी चायपत्ती बनाकर लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में सप्लाई करता है। इस गिरोह द्वारा कैरियरों के माध्यम से आसाम से सस्ती एवं रद्दी चायपत्ती मंगाकर उसमें विभिन्न प्रकार के कैमिकल मिलाकर स्ट्रांग एवं कलरयुक्त चायपत्ती तैयार की जाती है। जिसे अलग-अलग कम्पनियों के नाम से पैकेट तैयार कराकर उसमें भरकर लखनऊ एवं आस-पास बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहाँपुर, बहराईच आदि जनपदों में सप्लाई किया जाता है। जिससे काफी मुनाफा होता है। इस नकली / मिलावटी कैमिकल युक्त चायपत्ती से मानव स्वास्थ्य पर अत्यन्त बुरा प्रभाव पड़ता है तथा मानव जीवन के लिए घातक व असुरक्षित है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद आरिफ के विरूद्ध थाना मडियावां, जनपद लखनऊ में मु०अ०सं० 33/2025 धारा 318(2), 318(4), 274, 275 व 111 बीएनएस पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।