सुहागरात के पहले 6 लाख रुपए के गहने लेकर नई नवेली दुल्हन फरार, अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

सुहागरात के पहले 6 लाख रुपए के गहने लेकर नई नवेली दुल्हन फरार, अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सुहागरात से पहले ही नई नवेली दुल्हन लाखों रुपये के जेवरात पर भी हाथ साफ कर गई. एफआईआर दर्ज कर पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गई है. मामला महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है.

जानकारी के मुताबिक मनीष की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र निवासी युवती से 7 फरवरी को हुई थी. 10 फरवरी को दुल्हन अपने ससुराल आई थी. घर में भीड़-भाड़ होने के कारण ननद ने दुल्हन के ही कमरे में अपने जेवर आदि रख दिए थे.

पीड़ित पति का कहना है कि उसने साढ़े 3 लाख के जेवर शादी में पत्नी को दिए थे. करीब ढाई लाख के जेवर उसकी बहन के थे. नई नवेली दुल्हन ये सब लेकर फरार हो गई है. पुलिस को दी गई तहरीर में पति ने लिखा है कि 11 फरवरी की रात लगभग आठ बजे सभी लोग घर व संबंधियों के खाने के इंतजाम में जुटे थे, तभी मौका पाकर दुल्हन ने कमरे में रखे सारे जेवर पार कर दिए. रात भर दुल्हन की तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, ऐसे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. मायके वालों को भी उसके बारे में जानकारी नहीं है.

पीड़ित पति ने दुल्हन के घर वालों पर भी घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. मामले में महराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घुघली थाना क्षेत्र में एक गांव है रामपुर बल्डीहा, वहां के एक व्यक्ति द्वारा तहरीर देकर बताया गया है कि उनकी शादी कोठीभार थाना क्षेत्र में हुई थी लेकिन शादी के बाद पत्नी ससुराल से जेवर आदि लेकर फरार हो गई है. फिलहाल, तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।