लोकार्पण बोर्ड को लेकर विवाद की स्थिति, मामला भिलाई फरीदनगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल का
लोकार्पण बोर्ड में एमआईसी मेम्बर, सभापति, स्थानीय पार्षद का नाम अंकित न होना बन रहा विवाद का कारण
भिलाई। फरीदनगर में विगत 21 जून को लोकार्पित नव निर्मित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगे लोकार्पण बोर्ड में परिवर्तन की मांग युवा शक्ति संगठन द्वारा की गई है।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि फरीदनगर में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण हुआ है। लोकार्पण बोर्ड में एमआईसी मेम्बर, सभापति, स्थानीय पार्षद का नाम अंकित न होना विवाद का कारण बनता जा रहा है। जबकि स्थानीय समिति के अध्यक्ष के नाम अंकित है जो ठेकेदार भी है।
युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने कहा कि नव निर्मित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल फरीदनगर के लोकार्पण कार्य में जिले के प्रभारी मंत्री को शिक्षा अधिकारी द्वारा आमंत्रित किया गया था। विभाग द्वारा जल्दबाजी में स्थानीय जनप्रतिनिधि को विश्वास में नहीं लिया गया जिसके कारण लोकार्पण कार्ड से लेकर लोकार्पण बोर्ड में नाम को वंचित किया गया। इसमें नगर पालिक निगम भिलाई के सभापति एवं एमआईसी मेंबर व स्थानीय पार्षद का लोकार्पण बोर्ड एवं लोकार्पण हेतु कार्ड में नाम अंकित नहीं है। परन्तु अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण विकास समिति भिलाई का नाम अंकित है जो एक ठेकेदार है जिसके द्वारा स्वामी आत्मानंद इग्लिश मीडियम स्कूल का निर्माण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया गया जिस कारण विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इस हेतु लोकार्पण बोर्ड नहीं लग पाया है। मदन सेन ने कहा कि कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराकर विधिवत जन प्रतिनिधियों के नाम सहित लोकार्पण बोर्ड लगाने की मांग की गई जिससे विवाद की स्थिति निर्मित न हो।