बेरोजगारों के बैंक खाते में डला 32.38 करोड़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निभाया वादा
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम के आयोजन में प्रदेश भर से कई युवा शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 लाख 5 हजार 395 बेरोजगार युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित कर दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था आरक्षण पर रोक हटते ही अखबार में नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने साल 2018 में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। जिसे सीएम बघेल ने पूरा करते हुए लाखों बेरोजगारों के खाते में बेरोजगारी भत्ता के रूप में दी जाने वाली अंतरित किया है। इतना ही नहीं योजना के तहत 33 संस्थाओं में 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अब तक सीएम भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ते के रूप में युवाओं के खाते में कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की है।