अलविदा तनाव शिविर का आयोजन 7 मई से

प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन का दुर्ग नगर में प्रथम बार हो रहा है आगमन

अलविदा तनाव शिविर का आयोजन  7 मई से

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग नगर में प्रथम बार प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन का आगमन हो रहा है I जो कि नगर वासियों को तनाव मुक्त जीवन जीने की कला की सुंदर-सुंदर तरीके अपने नौ दिवसीय शिविर में विभिन्न उत्सवों के माध्यम से बताएंगी।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग के संयोजन में पुरानी गंज मंडी, गंजपारा दुर्ग में 7 मई से 15 मई 2023 तक नौ दिवसीय आयोजन होगा। जिसका समय संध्या 7:00 से 8:30 तक है।
 एक नजर ब्रह्माकुमारी पूनम बहन के विषय में ......... 
ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ख्याति नाम तनाव मुक्ति विशेषज्ञा है जो कि देश के भिन्न-भिन्न स्थानों में पहुंचकर शारीरिक व मानसिक तनाव से हताश व परेशान लोगों के लिए संजीवनी बूटी देने का कार्य करती है। आप बाल्यकाल से ही आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संपर्क में आयी। आप इंदौर के ख्याति नाम चार्टर्ड अकाउंटेंट की सुपुत्री हैं । आध्यात्मिक अध्ययन के साथ-साथ आपने ( सी. एस.) कंपनी सेक्रेटरी की डिग्री भी हासिल की । आपने अपना संपूर्ण जीवन अध्यात्म एवं विश्वकल्याण के प्रति समर्पित किया है एवं देशभर में इस हेतु आप अपनी निशुल्क सेवाएं दे रही है। आपने सी.एस.के फाउंडेशन कोर्स दिल्ली की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। आप एक गोल्ड मेडलिस्ट है। संपूर्ण भारत में 22 वर्षों से अलविदा तनाव नाम से शिविर कराने की निःशुल्क सेवा कर रही है जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लेकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है और आज खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं आप जीवन में आने वाली रोजमर्रा की समस्याओं का आध्यात्मिक समाधान देती है । 
सभी का जीवन तनाव मुक्त व खुशियों से भरा हो इस उद्देश्य को लेकर ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका ब्रह्माकुमारी रीटा बहन ने शिविर के विषय में बताया हम स्वयं व संस्था के अनेक भाई-बहनें घर- घर जाकर इसका संदेश व पाम्पलेट दे रहे हैं साथ ही निःशुल्क रजिस्ट्रेशन  फार्म भी भरा रहे हैं इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा फोन नंबर 88898 88028 उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शिविर में प्रवेश हेतु प्रवेश पास ब्रह्माकुमारीज दुर्ग के सभी सेवाकेंद्र से प्राप्त किया जा सकता है ।
 एक नजर ब्रह्माकुमारी संस्था के अंतर्राष्ट्रीय कार्य पर...... 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एक अंतर्राष्ट्रीय, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक संस्था है। संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ के जन सूचना विभाग में अशासकीय संगठन के रूप में सम्बद्ध है तथा उनके आर्थिक एवं सामाजिक परिषद और यूनिसेफ में सलाहकार सदस्य है। संस्था भारत सहित विश्व के 140 देशों में लगभग 4500 से अधिक सेवाकेंद्रों के माध्यम से समाज के सभी धर्मों वर्गों व्यवसाय तथा अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। यह एक ऐसी संस्था है जो कि विश्व बंधुत्व व विश्व शांति के लिए सतत् कार्यरत है। जिसकी सेवाओं को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इसे सात शांतिदूत पुरस्कार दिए हैं वर्तमान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगी दादी रतन मोहिनी जी है।