कोरोना अलर्ट: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अधिवक्ताओं को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की अनुमति, 4 दिन में मौत की रफ्तार 200% बढ़ी
अब मौतों के मामलों में भी टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है भारत
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने वकीलों को बड़ी छूट दे दी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिवक्ताओं को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है। उखक ने कहा, 'अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। वे हाईब्रिड मोड में भी काम कर सकते हैं।' ज्ञात हो कि हर रोज मिलने वाले नए मरीजों के मामले में भारत पहले से ही दुनिया के टॉप-10 देशों की सूची में शामिल हो गया था। अब मौतों के मामलों में भी भारत टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है।
24 घंटे में चार हजार से ज्यादा केस बढ़े
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित पाए गए। ये पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है। एक्टिव केस का मतलब ऐसे मरीज, जिनका अभी इलाज चल रहा है। अब तक संक्रमण के चलते कुल पांच लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं। 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा संक्रमित मिले, 4 दिन में मौत की रफ्तार 200% बढ़ी है।
दुर्ग में सर्वाधिक 18 व रायपुर में कोरोना से 9 संक्रमित मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार के अनुसार पिछले 24 घंटे में 975 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 48 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें मंगलवार यानि 4 अप्रैल को रायपुर में 9 और दुर्ग में सर्वाधिक 18 नए केस मिले हैं। बिलासपुर और धमतरी से 8-8, बस्तर जिले में 1 मरीज मिले हैं। महासमुंद और कोंडागांव में 1-1 केस, राजनांदगांव से 2 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.92 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में 190 एक्टिव केस है जिसमें 55 संक्रमित रायपुर के है।