फेसबुक में दोस्ती करना आलू व्यापारी को पड़ा महंगा, शादी का झांसा देकर युवती ने लगाया लाखों रुपए का चूना
आरोपी युवती के पास से पुलिस ने 9 लाख 50 हजार रुपये नगद और सोने के जेवर सहित कुल 14 लाख 66 हजार रुपये बरामद किए
कांकेर। जिले के चारामा क्षेत्र के एक व्यापारी को एक युवती से फेसबुक में दोस्ती करना महंगा पड़ गया. युवती व्यापारी से शादी का झांसा देकर उससे लाखों रुपये लेकर फरार हो गई. पुलिस जब आरोपी युवती तक पहुंची तो पता चला कि, चालाक युवती पहले से ही शादीशुदा है. दरअसल, पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र का है. यहां के एक आलू प्याज बेचने वाले व्यापारी की फेसबुक में लेखा देवांगन नाम की युवती दोस्ती हो गई. बात करते करते दोनों ने एक दूसरे से शादी का फैसला कर लिया. 3 साल चली इस दोस्ती में युवती ने व्यापारी युवक से पहले कुछ साल में घरेलू कार्यों, इलाज और अन्य चीजों के लिए 5 से 6 लाख रुपये ऐंठ लिए. फिर युवक को शादी का झांसा देकर जमीन और घर के नाम पर 25 लाख की मांग की. युवक ने अपने परिचितों और व्यापारियों से 14 लाख रुपये मांग कर युवती को दे दिया.पैसा मिलते ही युवती अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गई. वहीं मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस जांच कर लिए युवती के धमतरी स्थित निवास पहुंची. जहां आरोपी युवती नहीं मिली. जांच आगे बढ़ी तो जानकारी मिली कि युवती बिलासपुर में है. पुलिस जब आरोपी युवती के पास पहुंची तो जानकारी हुई कि आरोपी युवती ने 1 मार्च को अपने प्रेमी से शादी कर ली है. आरोपी युवती के पास से पुलिस ने 9 लाख 50 हजार रुपये नगद और सोने के जेवर सहित कुल 14 लाख 66 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपी युवती ने जिस अपने पूर्व प्रेमी से 1 मार्च को शादी की उसे भी उसने गुमराह रखा. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी के पूर्व प्रेमी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि युवती से उसने लाखों रुपये और ज्वेलरी की बात पूछी थी. जिस पर उसने पिता द्वारा शादी के लिए लोन लेकर पैसा दिए जाने की बात कही थी.