आग में जली महिला की मौत के बाद उठने लगे कई सवाल, परिजनों ने की छावनी थाना में शिकायत

आग में जली महिला की मौत के बाद उठने लगे कई सवाल, परिजनों ने की छावनी थाना में शिकायत

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फल मंडी निवासी विवाहिता की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है। विवाहिता को 10 दिन पहले 90 फीसदी जली अवस्था में सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात है कि मोहल्ले वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। आज जब शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी तब मोहल्ले वालों को पता चला कि यहां ऐसी भी कोई घटना घटी है। इसके बाद मोहल्लों वालों ने विवाहिता की मौत पर सवाल उठाया। ससुराल पक्ष ने आनन फानन में महिला का अंतिम संस्कार तो कर दिया लेकिन अब परिजनों ने विवाहिता की हत्या की आशंका जताई है।

मोहल्ले वालों का कहना था कि आग से 90 फीसदी झुलसने के बाद भी किसी को खबर नहीं हुई। ससुराल वालों ने अस्पताल में भर्ती करा दिया और मोहल्ले में किसी को भी जानकारी नहीं है। शाम को मृतका के परिजन थाने पहुंचे। परिजनों के साथ मोहल्ले वाले भी थाने पहुंचे और पूनम की मौत की जांच करने की मांग की और ससुराल वालों पर जलाकर मारने का आरोप लगाया। मृतका पूनम की बहन का कहना है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पड़ोसियों ने भी बताया कि अक्सर घट पर रात में झगड़े की आवाजें आती थी। फिलहाल छावनी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस फलमंडी में रहने वाले अनिल गुप्ता की डेढ़ साल पहले पूनम नाम की युवती के साथ हुई थी। शुक्रवार को मोहल्ले वालों ने पूनम के मौत की खबर सुनी तो सभी हैरान रह गए। हैरानी तब और बढ़ गई जब मोहल्ले वालों को यह पता चला कि पूनम 10 दिन पहले आग में झुलस गई थी। आज जब अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी तब मोहल्ले वाले बड़ी संख्या में जमा हुए और पूनम की मौत का कारण जानने को उत्सुक दिखे। यही मोहल्ले वालों ने इस दौरान ससुराल वालों पर पूनम की हत्या का आरोप भी लगाया।