BSF ने किया शहीद सम्मान समारोह का आयोजन
कांकेर। 30 अक्टूबर को 47 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा सामरिक मुख्यालय पखांजूर में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । ज्ञात रहे कि वीर शहीद तुमेश्वर जो कि दिनांक 04 अप्रैल 2019 को लगभग 10.30 बजे सी.ओ. बी महला से एक किलोमीटर पूर्व ( महला कटगांव रोड़ ) महला नाला के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे । इस समारोह में भोलाराम यादव ( पिता ) , श्रीमती माहेतरीन यादव ( माताजी ) , श्रीमति दीपा यादव (धर्मपत्नी) एवं पुत्र यशराज को आमंत्रित किया गया । समारोह में 47 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमाण्डेन्ट श्री उपेन्द्र राय के सा समस्त अधिकारीगण , अधीनस्थ अधिकारीगण एवं समस्त कार्मिक शामिल हुए । कमाण्डेंट 47 वीं वाहिनी द्वारा शहीद तुमेश्वर के परिवारजनों को सम्मानित किया गया एवं शहीद स्मारक पर शहीद के परिवारजनों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । शहीद तुमेश्वर की शुरू से ही देश की सेवा में रूचि थी इसलिए उन्होंने 12 वीं की शिक्षा पूर्ण कर वर्ष 2010 में सीमा सुरक्षा बल को जॉइन किया और दिनांक 04 अप्रैल 2019 तक सीमा सुरक्षा बल में अपनी अभूतपूर्व सेवाएं दीं । शहीद तुमेश्वर की उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मानित करते हुए सेवाकाल के दौरान दो बार महानिरीक्षक एवं दो बार समादेष्टा की तरफ से पुरुस्कृत किया गया । दिनांक 04 अप्रैल 2019 को लगभग 1030 बजे जब पार्टी महला नाला से आगे पहुँची तब पहले से घात लगाकर 200 से 250 नक्सली , जो वहां जंगल और पहाड़ियों में छिपे हुए थे , अचानक एक ब्लास्ट किया एवं सीमा सुरक्षा बल की पार्टी पर भारी तादाद में फायर और गोलीबारी शुरू कर दी । सीमा सुरक्षा बल की पार्टी ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों पर जवाबी हमला किया । शहीद तुमेश्वर अग्रिम पंक्ति में थे , इन्होंने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए तुरन्त मोटर्र डेट के साथ 51 एम . एम मोर्टार से लगातार नक्सलियों पर बम गिराये इनकी जवाबी कार्रवाई को देखकर नक्सली भी हक्का - बक्का रह गए और उनके होश उड़ गये । नक्सलियों का इरादा घायल साथियों के हथियार लूटने का था लेकिन तुमेश्वर के जवाबी हमले के चलते उन्हें सफलता नहीं मिली । इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग ढाई घण्टे तक गोलीबारी चलती रही । नक्सलियों को इसमें भारी नुकसान उठाना पड़ा । शहीद तुमेश्वर एवं उनके अन्य जांबाज साथियों की बहादुरी के चलते नक्सली वहां से भागने पर विवश हो गए । दुर्भाग्यवश इस गोलीबारी के दौरान शहीद तुमेश्वर यादव व उनके तीन साथी को स्पलिंटर लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए और वीरगति को प्राप्त हुए । तुमेश्वर की वीरता बलिदान और अदम्य साहस को सम्मानित करते हुए भारत के राष्ट्रपति महोदय द्वारा 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद तुमेश्वर को मरणोपरांत वीरता पुरूस्कार से नवाजा गया । कार्यक्रम के अन्त में श्री उपेन्द्र राय , कमाण्डेंट 47 वीं वाहिनी सी.सु. बल ने पुलिस झंडा दिवस पर शहीद सम्मान समारोह पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसको मनाने का यही उद्देश्य है कि हम बल के जवानों के कार्य और उनकी आहुती को देश के सामने ला सकें और इसी क्रम में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टुबर 2022 तक अलग - अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है , ताकि देश की आम जनता को यह पता लगे कि हमारे अर्द्धसैनिक बल देश के लिये अपने प्राणों की आहुती देने में पीछे नहीं है ।