निगम आयुक्त, महापौर, पार्षद व ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र

निगम आयुक्त, महापौर, पार्षद व ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

भिलाई। भिलाई टाउनशिप सेक्टर-7 मार्केट के सामने दशहरा मैदान में निर्माणाधीन बैडमिंटन इंडोर कोर्ट की निर्माणाधीन दीवार हल्की बारिश से ढहने तथा निर्माण कार्य में घटिया किस्म के सामग्रियों का उपयोग किए जाने के खिलाफ कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के नेतृत्व में संगठन एवं भिलाई नगर के स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि दल जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छावनी एसडीएम के हाथों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम शिकायत आवेदन सौंपते हुए निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास, महापौर नीरज पाल, वार्ड पार्षद लक्ष्मीपति राजू, जोन-5 के आयुक्त सहित ठेकेदार व इंजीनियरों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। 
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सेक्टर-7 मार्केट के सामने दशहरा मैदान में निर्माणाधीन बैडमिंटन इंडोर कोर्ट की दीवाल 19 मार्च को हुई बारिश से ढह गई है। घटिया निर्माण कार्य की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है। भिलाई इस्पात संयंत्र से बिना एनओसी लिए उक्त निर्माण कार्य किया जा रहा था। प्रदेश के पूरे नगर निगम में भ्रष्टाचार हावी है। जनता के गाड़ी पसीने की कमाई का पैसा इस तरह मिट्टी में मिला जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सुजासा सेन, खुरचंद गुप्ता, राजू गुप्ता, सुब्रत दास, सेमल साह, बबलू गुप्ता, जमालुदीन आदि मौजूद थे।

सब इंजीनियर सस्पेंड, ठेका भी निरस्त
भिलाई नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 65, सेक्टर 7 में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट ढहने के मामले में निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कार्रवाई करते हुए उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही  निर्माण एजेंसी के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए ठेका निरस्त कर दी गई है। भिलाई नगर निगम आयुक्त रोहति व्यास ने निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार ढह जाने के मामले में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया था। इस टीम ने सोमवार को साइट का निरीक्षण किया। टीम से मिली प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त ने सब इंजीनियर और ठेकेदार की गड़बड़ी पाई।