बाइक की ठोकर से बच्चा घायल, भिलाईतीन पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज
भिलाईतीन। चार वर्षीय बालक को बाइक से ठोकर मार घायल किये जाने के मामले में भिलाई 3 पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदारी का काम करने वाले किशन लाल रजक उम्र 52 पिता स्व भन्नू लाल रजक निवासी बजरंग पारा भिलाई 03 ने 27 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराया कि विगत 17 अक्टूबर को वे अपने काम में व्यस्थ थे। करीब सवा दो बजे बजरंग पारा के सुभाष साहू ने उन्हें सूचना दी कि उनके पुत्र कुलदीप रजक (4 वर्ष) बजरंग पारा आंगनबाडी स्कूल के पास खेल रहा था। बजरंग पारा कब्रिस्तान की ओर से आती हुई मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एल वाई 0737 के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है। बच्चे को उपचार हेतु साईं ज्योति अस्पताल भिलाई 03 लाए हैं। सूचना पर किशनलाल साईं ज्योति अस्पताल पहुंचा। कुलदीप रजक के चोट को देखते हुए उचित उपचार हेतु सिध्दी विनायक अस्पताल भिलाई 03 ले गया। बच्चे के दाहिने आंख के नीचे, नाक के उपर व सिर में, दाहिने घुटना में एवं दोनों हाथ में चोट लगी है।